सोनभद्र,17 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। करमा विकासखंड करमा क्षेत्र के ग्राम पंचायतो में धीरे-धीरे अब ठँडक दिन प्रतिदिन ठंडक का असर तेज होने लगा है ग्रामीण अंचलों, में चट्टी चौराहों पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नजर नहीं आ रही है।बता दे की विकासखंड करमा अंतर्गत आने वाले स्थानीय क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में और चट्टी चौराहा पर बढ़ती ठंडक को देखते हुए संबंधित द्वारा कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।
सुबह शाम बढ़ रही ठंडक से बड़े बुजुर्गों बच्चों,आमजन को राहत का कोई सहारा नहीं दिख रहा है।वही सपा नेता अब्दुल जब्बार खान ने कहा की बढ़ते ठंड को देखते हुए सरकार को अलाव जलाने के लिए निर्देशित कर देना चाहिए जिसे लोगों को राहत मिल सके l
ग्रामीण सियाराम, मुहम्मद आफ्टर आलम, मिनहाज अहमद, ब्रह्मानंद सिंह, चंद्रबली विश्वकर्मा ,अमित सिंह, जय सिंह, रामाश्रय, सहित अन्य लोगों ने बढ़ रही ठंडक को देखते हुए अलाव की व्यवस्था करने हेतु जिलाधिकारी से मांग की है।क्षेत्रीय प्रधानों अनिल यादव,छेदी शाह,राधेश्याम सिंह पटेल आदि लोगो ने बताया कि अभी कोई निर्देश अलाव को लेकर नही मिला है।
(मकसूद अहमद ब्यूरो सोनभद्र )