मथुरा, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 मोहित कुमार थाना जमुनापार
मथुरा मय टीम द्वारा ।
अभियुक्त पवन कुमार पुत्र रमेश चन्द
निवासी ग्राम माल थाना फरह जनपद मथुरा उम्र करीब-24 वर्ष को दिनांक 20.03.2023 को ग्राम लोहवन रोड मंदिर से करीब 55 कदम की दूरी पर लोहवन से मय 458 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम के गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना जमुनापार मथुरा पर मु0अ0सं0 95/23 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जमुनापार मथुरा अभियोग
पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
पवन कुमार पुत्र रमेश चन्द निवासी ग्राम माल थाना फरह जनपद मथुरा उम्र करीब-24 वर्ष ।
*बरामद माल का विवरण –*
458 ग्राम नशीला पाउडर एल्प्राजोलम ।
*आपराधिक इतिहासः-*
मु0अ0सं0 299/20 धारा 406 भादवि थाना रिफाइनरी मथुरा
मु0अ0सं0 754/20 धारा 354/323 भादवि थाना हाइवे मथुरा
मु0अ0सं0 306/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना फरह मथुरा
मु0अ0सं0 369/22 धारा 354/504/506 भादवि थाना फरह मथुरा
मु0अ0सं0 844/21 धारा 366/376डी थाना मथुरा गेट जिला भरतपुर राजस्थान
मु0अ0सं0 95/23 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जमुनापर मथुरा
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1. प्र0नि0 सूरज प्रकाश शर्मा थाना जमुनापार मथुरा
2. उ0नि0 मोहित कुमार थाना जमुनापार मथुरा
3. उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना जमुनापार मथुरा
4. का0 1916 रोहित कुमार थाना जमुनापार मथुरा
5. का0 1756 राजीव कुमार थाना जमुनापार मथुरा
रिपोर्टर-मथुरा, (दुर्गा प्रसाद) |