मथुरा, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय मथुरा के आदेशानुसार जनपद मथुरा मे वांछित अभियुक्तगण के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के दिशा निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना जमुनापार मथुरा के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 सत्यवीर सिंह थाना जमुनापार मथुरा मय टीम द्वारा।
अभियुक्त अनुज उर्फ अनूप पुत्र चन्द्रपाल निवासी प्रीती विहार कालोनी अम्बेडकर नगर लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मथुरा को दिनांक 19.03.23 समय 23.16 बजे सुभाष इन्टर कालेज के पास सडक किनारे लक्ष्मीनगर से एक अदद तमंचा .315 बोर व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस .315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0 93/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।