गढ़वा, 22 मार्च 2023 (यूटीएन)। जिले के काण्डी प्रखंड के तीन
परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक की 1680 परीक्षार्थियों ने सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा लिखे।जमा दो उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर 748 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। जबकि 6 अनुपस्थित रहे। यहां पर चार विद्यालय शाहीदेव उच्च विद्यालय खरौंधा, लमारी कला, हरिहरपुर व लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय कांडी के बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला सेंटर पर 209 बच्चे परीक्षा लिखे। यहां पर पांच
विद्यालय हाई स्कूल सोहगड़ा, किशुनराज पब्लिक हाई स्कूल बलियारी।
हाई स्कूल चोका, हाई स्कूल
बलियारी व आश्रम विद्यालय मझिगांवा के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जबकि शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज कांडी सेंटर पर 723 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे। जबकि 3 अनुपस्थित रहे। यहां पर प्रखंड के 6 विद्यालय हाई स्कूल कांडी, कस्तूरबा विद्यालय, हाई स्कूल डुमरसोता, मेरौनी, बरवाडीह व कस्तूरबा बालिका विद्यालय बरडीहा के विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रखंड में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सोमवार को इंटर विज्ञान संकाय की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में शामिल हुए। जमा दो उच्च
विद्यालय कांडी सेंटर पर 155 व लमारी कला सेंटर पर 49 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
झारखंड- संवाददाता, (विवेक चौबे) |