दोघट, 16 मार्च 2023 (यूटीएन)। कस्बा टीकरी में एथेलेटिक हिमांशु राठी का जोरदार स्वागत किया गया | उसे जुलुस के रूप में कस्बे में घुमाया गया तथा ग्रामीणों व कस्बा वासियों ने फूलों की वर्षा कर खुशी जाहिर की | बता दें कि,कस्बा टीकरी निवासी शिक्षक सुनील कुमार के पुत्र हिमांशु राठी, कर्नाटक में संपन्न हुई राष्ट्रीय दौड़
प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है | आज टीकरी कस्बे में आगमन पर ग्रामीण उसे पुसार बस स्टैंड से जुलुस के रूप में टीकरी तक ले गए| खुली जीप में
बैठाकर, ट्रैकटर व बाइकों के काफिले के साथ कस्बे में घुमाया गया | इस दौरान जगह जगह जोरदार स्वागत किया गया| ग्रामीणों ने एथलीट के ऊपर फूलों की वर्षा की |
जुलूस
मुख्य मार्गों से होता उनके घर पहुंचा | रास्ते में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों ने हिमांशु राठी को फूल मालाएं पहनाई तथा आशीर्वाद दिया | स्वागत जुलूस के दौरान कस्बे के कई स्थानों पर हिमांशु राठी ने
नगर वासियों को संबोधित भी किया और कहा कि, वह इस मुकाम पर उन सबके आशीर्वाद की वजह से पहुंचा है | इसी तरह से आपका प्यार मिलता रहा, तो वह एक दिन बड़ा करिश्मा
दिखायेगा | वह मिल्खा सिंह को अपना गुरु मानते हुए उन्हीं के पद चिन्हों पर चल कर क्षेत्र व देश का नाम रोशन करेगा | बता दें कि हिमांशु का एशियन यूथ गेम्स के लिए चयन हुआ है वह कजाकिस्तान से भी स्वर्ण पदक जीत कर लौटे, ऐसे आशीर्वाद महिलाओं व बुजुर्गों ने दिए | इस अवसर पर
मास्टर महेंद्र सिंह राठी, मनोज कुमार,
सुनील कुमार, शिव कुमार, डॉ अरुण राठी, प्रमोद राठी आदि शामिल रहे |