बिनौली, 16 मार्च 2023 (यूटीएन)। मवीकलां, चिरचिटा, गलैहता क्षेत्र वार्ड से कृषक सेवा सहकारी समिति के संचालक के रूप में जयपाल त्यागी निर्विरोध चुने गए। इससे पहले मवीकलां के राजेन्द्र व संजय ने अपना नामांकन वापस ले लिया था।
इस अवसर पर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने नवनिर्वाचित संचालक जयपाल त्यागी को बधाई देते हुए कहा कि, यह सर्वसम्मति की जीत है, जो आगे भी जारी रहेगी। वहीं जयपाल त्यागी की जीत पर सत्यवीर प्रधान, राजपाल प्रधान, अशोक आर्य, कुलदीप भीमसिंह, जयप्रकाश मास्टर, मीनू शर्मा, धनपाल प्रधान, जुगलकिशोर भड़ाना, बालकराम आदि ने बधाई दी।