बागपत, 20 फरवरी 2024 (यूटीएन)। अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत चल रहे सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन की शुरुआत स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य, गीत उठे समाज के लिए उठे उठे से की। प्रथम सत्र में मतदाता जागरूकता पर स्वयं सेविकाओं ने कस्बे में घर-घर जाकर नागरिकों से मतदान का महत्व समझाते हुए मतदान के लिए प्रेरित किया।
स्वयंसेविकाओं ने ग्रामवासियों को बताया, जब तक हम अपने मत का सही प्रयोग नहीं करेंगे, तब तक हमारा और हमारे देश का विकास नहीं हो सकता। अभियान में नैना, इकरा, सना, पारुल, पूजा, प्राची, कोमल, फोजिया, शिवानी, मोनम, मोनी आदि मुख्य रही। द्वितीय सत्र में मतदाता जागरूकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यक्रम अधिकारी डॉ निर्मल गौतम ने बताया कि, लोकतंत्र की नींव मताधिकार पर रखी जाती है, जिससे सशक्त शासन स्थापित होता है।
कहा कि, संविधान द्वारा प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के मताधिकार प्रदान किया गया है,इसीलिए इसका सही प्रकार से प्रयोग कर सही व्यक्ति का चुनाव करना चाहिए। शिविर में कार्यक्रम अधिकारी शिल्पा वर्मा एवं डॉ निर्मला गौतम के निर्देशन में स्वयंसेविकाओं ने मिलकर भविष्य में अपने मताधिकार का सही उपयोग करने की शपथ ली। शिविर में डॉ शमा परवीन, डॉ राखी अग्रवाल, ममता आर्य, ममता मानव, प्रवीण कुमार, संजय सैनी, नितिन वशिष्ठ, राम किशोर, प्रेमवती, अनिल का विशेष सहयोग रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |