बडौत, 31 मार्च 2023 (यूटीएन)। स्थानीय नगर पालिका परिषद् द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत स्वच्छता मशाल लेकर जागरूकता रैली निकाली गई तथा इस दौरान नगर पालिका परिषद के प्रांगण से महिलाओं के हाथ में स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए श्लोगन लिखी तख्तियां एवं हाथ में मशाल लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता
अभियान चलाया गया। शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई अग्रसेन मूर्ति तक
आयोजित रैली के माध्यम से स्वच्छता के लिए अपनाए जाने वाले सभी कार्यक्रमों को एक उत्सव के रूप में प्रदर्शन किया गया तथा महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए तथा शहर के नागरिकों को जागरूक करने के लिए।
शहर के
नागरिकों को स्वच्छता के मामले में अपने अधिकार निभाने के उद्देश्य के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली में सारथी वेलफेयर की अध्यक्षा वदना गुप्ता की अध्यक्षता में महिलाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया साथ ही पूर्व चेयरमैन डॉ दुष्यंत तोमर, अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक, लोकेश कुमार अर्बन विशेषज्ञ, कामेंद्र सिंह अवर अभियंता, सुशील शर्मा सफाई एवं खाद्य
निरीक्षक, सत्येंद्र सिंह धीरयान सफाई खाद्य निरीक्षक, जीत सिंह कश्यप,
अनीता, सविता वर्मा, नीतू , शालू गुप्ता, मीनाक्षी सिसोदिया, अमित जैन नगर अध्यक्ष भाजपा, विनोद भारद्वाज, जितेन्द्र मलिक, रिशांत भारद्वाज, अंकित तालियान एवं अन्य गणमान्य लोग, महिला एवं पालिका कर्मचारी उपस्थित रहे।