हरदोई, 14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। स्थानीय स्पोर्ट स्टेडियम में खेल निदेशलय उ0प्र0, जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय मा0 सांसद खेल स्पर्धा महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में हरदोई के मा0 सांसद जय प्रकाश रावत ने मॉं सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण, दीप प्रज्जवलन एवं गुब्बारे छोड़कर किया तथा खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को शपथ दिलाकर किया और खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया। सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए मा0 सांसद ने कहा कि खेल स्पर्धा से मानसिक एवं शारीरिक क्षमता बढ़ाने के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देता है, इसलिए सभी खिलाड़ी अपनी क्षमता का परिचय देते हुए प्रतियोगिता में विजय लक्ष्य प्राप्त करें।
खेल महोत्सव में मा0 सांसद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला क्रीड़ा अधिकारी मंजू शर्मा ने मा0 सांसद को अवगत कराया कि इस दो दिवसीय खेल महोत्सव में दौड़, बालीवाल, फुटबाल, भारोत्तोलन, बैडमिंटन, जूडो एवं कुस्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्टेªट भूमिका यादव, जिला विकास अधिकारी कमलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह, डीसी मनरेगा रवि प्रकाश सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति, एवं स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ी एवं स्कूलो के छात्र-छात्रायें उपस्थित रहें।
हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |


