[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




श्याम मंदिर में मूर्ति स्थापना पर हवन यज्ञ में आहुतियां डालते हुए

राम नवमी पर्व पर श्याम सेवा सोसायटी ने मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर की मूर्ति स्थापना श्याम सेवा सोसायटी द्वारा रामनवमी पर्व पर जालंधर कालोनी में बनाए गए श्री श्याम मंदिर के कपाट  वीरवार को खोल दिए गए।

पंजाब, 30 मार्च 2023 (यूटीएन)। राम नवमी पर्व पर श्याम सेवा सोसायटी ने मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर की मूर्ति स्थापना श्याम सेवा सोसायटी द्वारा रामनवमी पर्व पर जालंधर कालोनी में बनाए गए श्री श्याम मंदिर के कपाट  वीरवार को खोल दिए गए। सैंकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिर खुलते ही जय श्री श्याम के जयघोष  लगाए। सर्वप्रथम पुजारी हरिओम शर्मा की अध्यक्षता मे जालंधर कालोनी में बनाए गए श्याम मंदिर में बी.ब् ाी.एस स्कूल व सोसायटी के चेयरमैन संजीव कुमार सैनी ने वैदिक मंत्रोचारण के बीच हवन यज्ञ की अग्नि में  आहुतिया डालकर विश्व शांति की प्रार्थना की। जिस उपरांत मंदिर में स्थापित होने वाली मूर्तियों की प्राण प्रत् िाष्ठा पूजा करवाकर उन्हें श्रद्धाभाव के साथ स्थापित करवाया। इस मौके पर चेयरमैन संजीव कुमार सैनी ने कहा कि सोसायटी की ओर से करवाए जा रहे

धार्मिक आयोजन सराहनीय कदम है। उन्होंने सोसायटी को हर संभव सहायता देने का भी भरोसा दिया। इस दौरान सोसायटी की ओर से स्मृति चिन्ह व फूलों के हार  डालकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सोसायटी के संस्थापक कमल शर्मा, चेयरमैन अजय गर्ग,  सीनियर उपाध्यक्ष भारत भूषण गर्ग, चन्द्र सहगल, भूपेश कुमार, विनोद पोपली व संजीव कुमार टीटू ने बताया  कि शहर निवासियो के सहयोग से बनाए गए मंदिर मे श्री श्याम प्रभु खाटू वाले के शीश स्थापना के साथ भ् ागवान द्वारकाधीश, सिंदूर वाले गणेश जी के,शेषनाग के साथ शैय्या पर लक्ष्मी नारायण जी, राधा कृष्ण,शिव  परिवार की मूर्तियां स्थापित करवाई गई है। सोसायटी द्वारा यहां मंदिर में सुबह शाम को आरती होगी वही प्रत् येक महीने एकादशी पर श्याम प्रभु खाटू वाले का संकीर्तन व भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।

मुख्यति िथ संजीव कुमार सैनी ने सोसायटी द्वारा बनाए गए मंदिर के लिए सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते कहा कि समाज में फैली बुराइयों को दूर करने के लिए सभी माता-पिता को अपने बच्चों को ऐसे धार्मिक कार्यों में  आकर लाना चाहिए जिससे समाज में फैली बुराइयों को जड़ से खत्म किया जा सके। समूह सदस्यो द्वारा  आरती करके भंडारे का प्रशाद ग्रहण किया गया। इस अवसर पर संस्थापक कमल शर्मा, अजय गर्ग, भारत भ् ाूषण गर्ग राजू, चन्द्र सहगल, भूपेश शर्मा, विनोद पोपली, संजीव कुमार टीटू, राम प्रकाश मंगला, विद्धया भूषण  माना, गंगेश्वर सिंगल मट्टू, राजिंदर मिड्डा, अश्विनी गोयल, रवि सिंगला, सुदामा पुरी, पुलक सिंगला, राजेश  शर्मा राजू, विजय अरोड़ा, मिलन गर्ग, एडवोकेट राजेश मुखीजा, प्रिंस अरोड़ा, नरेश बांसल, पारस गर्ग, राजेश सिंगला, राजू, कपिल कपूर, राजेश मित्तल, अश्विनी गुप्ता, अरु ण पुरी, सतीश कुमार, सुमित गर्ग,  रवि सिंगला, रवि बांसल, करोड़ी मल्ल उपस्थित थे।

पंजाब- स्टेट ब्यूरो,( हैप्पी ढंड ) ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें