पंजाब, 31 मार्च 2023 (यूटीएन)। श्री सनातन धर्म मंदिर एवं
इंस्टीट्यूशंस प्रबंधक कमेटी के द्वारा व्रत, पर्व व त्योहार ज्ञान प् ात्रिका का विमोचन चेयरमैन मनमोहन कृष्ण जिंदल की अध्यक्षता में किया गया। श्री सनातन धर्म प्राचीन शिव मंदिर के पुजारी पंडित अरुण शुक्ला तथा कथावाचक पंडित पवन गौतम ने बताया कि विगत कई वर्षों से मंदिर प्रबंधक कमेटी के विशेष सहयोग से ज्ञान पत्रिका का प्रकाशन किया जा रहा है।
जिसमें भक्तजनों के लिए विभिन्न प्रकार की धार्मिक
जानकारियां दी जाती हैं। जिससे सनातनियों को अपने इष्ट देव से संबंधित विशेष तिथि, वार, मास एवं व्रत संबंधी समस्त जानकारियां मिल पाती हैं। इस अवसर पर मनमोहन कृष्ण जिंदल, देवेंद्र गुप्ता, राज बंसल, अमन सिंगला, अजीत पाल मंगला, रविंद्र अग्रवाल, संजय मित्तल, अशोक बांसल, शविंद्रपाल पुरी, दिव्यांश गुप्ता, इत्यादि उपस्थित थे।