[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




शिक्षामित्रों ने दिया सरकार को अल्टीमेटम बैठक में दी अनिश्चित कालीन धरने की चेतावनी

मकसूद अहमद ब्यूरो सोनभद्र 

नगवा (सोनभद्र) पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज आदर्श शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन की ब्लॉक स्तरीय बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र नगवां के प्रांगण में आहूत की गई जिसमें आगामी जनवरी2024 में होने वाले आंदोलन के लिए रूपरेखा तय किया गया lकार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष वकील अहमद खान ने कहा कि शिक्षा मित्रों की लंबित मांगों के निदान को लेकर सरकार की ओर से उपेक्षात्मक रवैया अपनाया जा रहा है l शिक्षामित्र एक सहायक अध्यापक के बराबर कार्य करता है लेकिन आज तक जब से समायोजन निरस्त हुआ़ तब से लेकर आज तक मानदेय में कोई वृद्धि नहीं हुआ है केवल ₹10000 में परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। शिक्षामित्रो में भविष्य को लेकर घोर निराशा व्याप्त है लिए जिला संरक्षक रविन्द्र नाथ चौधरी ने कहा कि लम्बे समय से संगठन व सरकार के बीच सकारात्मक वार्ता चल रही है, इसके बावजूद भी समस्या का हल न होना चिंता का विषय है, संगठन अब आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर हों गया है l शिक्षामित्र अपने जीवन का अमूल्य समय परिषदीय विद्यालय में गरीब, वंचित , पिछड़े बच्चों की शिक्षा दीक्षा पूरे तन्मयता के साथ समर्पित भाव से कार्य करते हुएअल्प मानदेय में उम्र गुजार दिया इसके बावजूद भी आज महंगाई के दौर में मात्र 10000 मानदेय दिया जा रहा है। यह कहां तक न्यायोचित है। ब्लाक अध्यक्ष नगवां उमा शंकर विश्व कर्मा ने कहा कि अगर हमारी आवाज को नहीं सुना गया तो हम आगामी जनवरी माह में सूबे की राजधानी लखनऊ में प्रदेश व्यापी आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे, जिसकी सम्पूर्ण ज़िम्मेदारी शासन, प्रशासन की होगी l सभा का संचालन जेपी मौर्या ने किया l इस मौके पर उमा शंकर विश्व कर्मा, रजौती देवी, जेपी मौर्या,राजेश कुमार, बाबूलाल, पारस नाथ, ज़ालिम सिंह यादव व ब्लॉक के पदाधिकारी सहित अन्य शिक्षा मित्र मौजूद रहे l

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें