बडौत, 05 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। समाजसेवी अनुराग जैन मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारंभ के अवसर पर विद्यालय की निदेशिका चारू जैन, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा तथा शिक्षा निदेशक निर्दोष शर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया l
खेल प्रतियोगिता में शांति व्यवस्था कायम रखने का संदेश देते हुए निदेशिका चारू जैन ने शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम को गति दी l खेल कप्तान रौनक पंवार तथा अभिनव राणा ने मशाल जलाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया l इस दौरान स्कूल के सभी विद्यार्थी अमेजॉन, एवरेस्ट, नाईल तथा पेसिफिक ग्रुप्स में विभाजित थे l चारों सदनो में प्रत्येक प्रतियोगिता में कड़ा मुकाबला हुआ l
जूनियर की 200 मीटर दौड़ में एवरेस्ट प्रथम, पेसिफिक द्वितीय तथा अमेजॉन तृतीय स्थान पर रहा l कबड्डी में पेसिफिक प्रथम तथा एवरेस्ट द्वितीय स्थान पर रहा l टग ऑफ वार में एवरेस्ट प्रथम, पेसिफिक द्वितीय तथा नाईल स्थान पर रहा l छात्राओं में पेसिफिक प्रथम, अमेजॉन द्वितीय तथा नाईल तृतीय स्थान पर रहा l
सीनियर छात्रों में अमेजॉन की ख़ुशी प्रथम तथा नाईल की भूमिका द्वितीय स्थान पर रहे l शॉट पुट में एवरेस्ट प्रथम, पेसिफिक द्वितीय तथा नाईल तृतीय स्थान पर रहे l टग ऑफ़ वार सीनियर छात्रों में एवरेस्ट प्रथम, नाईल द्वितीय तथा पेसिफिक तृतीय स्थान पर रहे l सीनियर कबड्डी में एवरेस्ट प्रथम, नाईल द्वितीय तथा पेसिफिक तृतीय स्थान पर रहा l
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |