बागपत,05 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने साइबर ठगों से बचने के लिए आमजन विशेषकर व्यापारियों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।
बताया कि अब साइबर एक्सपर्ट ठगों ने ठगाई का नया तरीका निकाला है, जिससे सतर्क रहकर ही बचा जा सकता है । बताया कि,अग्रवाल मंडी टटीरी में व्यापारी फर्म ,जिंदल ट्रेडर्स के विभोर जिंदल को मोबाइल नंबर 7636922371 से फोन आया कि, एलइडी चाहिए ,कितनी कीमत है, जवाब में व्यापारी ने बताया 8500 रुपए की । आरोपित ठगो ने कहा, हम आदमी भेज रहे हैं और आपको ऑनलाइन 8500 भेज रहे हैं।
पहले ₹5 भेजें ,फिर फोन आया हमने 7024798483 नंबर से भूल से 85,000 भेज दिए हैं , कृपया ₹20000 तुरंत वापस कर दें ,हमें आवश्यकता है, बाकी हमारा आदमी आएगा ,वह ले जाएगा तथा इसका स्क्रीनशॉट भी बनाकर भेजो ।
इस वार्ता के बाद व्यापारी विभोर जिंदल ने अपना फोन चेक किया , लेकिन उसमें कोई भी ट्रांजैक्शन नहीं हुआ , जिसपर उनसे फोन पर बात की, मगर उन्होंने फिर फोन काट दिया। विभोर जिंदल ने अपनी सतर्कता से ठगी होने से बचा ली। बताया कि, पिछले दिनों हेमकांत आर्य हलवाई से ₹40000 ठग लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई, इसलिए सतर्कता जरूरी है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |