[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सभी जातियों व धर्मों की 25 कन्याओं की शादी उनके रीति-रिवाजों और परंपराओं के अनुसार किया

राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ व जनकल्याण समिति ने कराया सामूहिक विवाह का आयोजन।

बडौत, 02 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ और मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति ने कराया गरीब परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह। वर कन्या को आशीर्वाद देने पहुंचे सांसद व गणमान्य। नगर की अग्रवाल धर्मशाला में राष्ट्रीय जागरूक ब्राह्मण महासंघ व मेरी आवाज सुनो जन कल्याण समिति द्वारा 25 बेटियों की सामूहिक शादी, समारोह पूर्वक कराई गई जिसमें दो बेटियां मुस्लिम समाज से भी थी । विवाह संस्कार हिन्दू रीति रिवाज व निकाह मौलवी द्वारा संपन्न कराए गए। सभी वर – कन्या ने एक दूसरे को वरमाला पहना कर सनातन धर्म की विधि के अनुसार शादी की। इस दौरान बेटियों को आशीर्वाद स्वरुप घर चलाने के लिए आवश्यक सामान बैड बिस्तर बर्तन उपहार भेंट किए गए।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं आरडी शर्मा ने बताया कि,हमारी दोनों संस्थाएं उत्तर प्रदेश ही नहीं भारत के दूसरे राज्यों के अलग-अलग जनपदों में सामूहिक विवाह समारोह करके आर्थिक रूप से गरीब परिवार की बेटियों की शादी करती रहती है, जिसने अभी तक पांच हजार से अधिक सामूहिक विवाह संपन्न कराए हैं। समारोह में सांसद डा सत्यपाल सिंह सपत्नीक पहुंचे और वर कन्याओं को आशीर्वाद दिया। विवाह समारोह में पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित, पूर्व राज्य मंत्री ओमवीर तोमर, सूचित त्यागी, पं आदेश फौजी, पं सुनील शर्मा मन अली, राजवीर उपाध्याय, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र चौधरी, विजय शर्मा, अशोक पांडे, विनय सागर पं अनिल शर्मा विपिन अग्रवाल प्रियंका चमोला पलक गुप्ता सुनीता गुप्ता कुसुम चौहान सोनिया जाटव आरती शर्मा प्रियंक शर्मा प्रिया त्यागी मनोज त्यागी अनुराग त्यागी आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें