खेकड़ा, 18 मार्च 2023 (यूटीएन)। कस्बे के
इन्द्रप्रस्थ लिटिल किंगडम में यूकेजी के लिए स्नातक दिवस कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संगीत की धुन पर नौनिहाल थिरके। कार्यक्रम का प्रारम्भ
सरस्वती वंदना से हुआ। कक्षा एलकेजी के छात्र-छात्राओं ने संगठित रूप से सुंदर गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी।
मैनेजमेंट मैनेजर अविका चौधरी और हेड मिस्ट्रेस अर्चना
महाजन ने कक्षा यूकेजी के छात्र-छात्राओं को कैप व गाऊन पहनाकर टाइटल कार्ड देकर सम्मानित किया, साथ ही उपहार देकर उन्हें आगामी प्रथम कक्षा के लिए
आशीर्वाद भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिकाएं और अभिभावक भी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |