[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सांसद शूटिंग प्रतियोगिता संपन्न, बडौत शूटिंग एकेडमी के अजय तोमर बने चैंपियन

जौहड़ी निशानेबाजी का तीर्थ स्थल, हर संभव सुविधाएं दिलाने का होगा प्रयास: श्याम सिंह यादव

बिनौली, 11 मार्च 2023 (यूटीएन)।  जौहड़ी स्थित बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर चल रही सांसद शूटिंग प्रतियोगिता की एयर राइफल स्पर्धा में अजय तोमर को मिला चैंपियन का खिताब। विजेता शूटरों को समारोह में जौनपुर सांसद एवं मुख्य अतिथि श्याम सिंह यादव ने किया पुरस्कृत। शूटर विजेताओं के लिए आयोजित पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि व यूपी राइफल एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम सिंह यादव ने कहा कि, जौहड़ी निशानेबाजी का तीर्थ स्थान है। शूटिंग गुरु डॉ राजपाल सिंह ने यहां शूटिंग रेंज की स्थापना कर प्रतिभाओं के आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त किया है। साथ ही यहां से प्रशिक्षण लेकर प्रतिभाएं देश विदेश में भी नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि निशानेबाजी की प्रतिभाओं को हर संभव सुविधाएं दिलाने के लिए वे कृतसंकल्प हैं।
*एयर राइफल विजेता*
एयर राइफल स्पर्धा में अजय तोमर बिग शॉट शूटिंग एकेडमी बडौत के अजय तोमर चैंपियन बने। आईआईएमटी मेरठ की अनन्या चौहान द्वितीय, बडौत के अजय तोमर तृतीय, जबकि खेल इंडिया ट्रस्ट के विवेक तोमर चतुर्थ स्थान पर रहे। वहीं यशु सोलंकी व ईशानी सेठ लिटिल चैंपियन बने। विजेता निशानेबाजों को सांसद श्याम सिंह यादव ने नकद धनराशि व स्मृति चिंह देकर पुरस्कृत किया। विवेक आत्रेय के संचालन में हुए समारोह में खेलो इंडिया कोच महबूब पठान, सुधीर कुमार, विपिन राणा, मनोज तोमर, प्रशांत तोमर, विपिन दांगी, विक्रांत राणा, संदीप यादव, वाजिद अली, सतेंद्र राणा, हरिओम तोमर, बिट्टू खान, राजन राणा, शीशपाल यादव, आशु तोमर, आस्था सौलंकी, मानवी आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें