बागपत, 30 मार्च 2023 (यूटीएन)। लक्ष्य, लगन और लगातार प्रयास के सहारे
मंजिल आसान हो जाती है, ऐसा ही कुछ स्थानीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह की उपलब्धियों के बारे में कहा जाने लगा है | बागपत – मुरादनगर मार्ग पर दिल्ली- सहारनपुर रेलवे पर बने फाटक के कारण जाम से मुक्ति दिलाने का संकल्प आज उस समय पूरा हो गया, जब न केवल ऊपरिगामी पुल की
अनुमति मिली, बल्कि इस कार्य को पूरा कराने के लिए वित्तीय सहमति भी करा दी गई | सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने उक्त कार्य की स्वीकृति मिलने पर अपनी लगन और लक्ष्य की प्राप्ति पर जहाँ खुशी व्यक्त की है वहीं मुरादनगर गाजियाबाद के लोगों द्वारा भी इसके लिए उन्हें बधाइयाँ मिल रही हैं | अपने
अनथक प्रयास के जरिये सांसद डॉ सत्यपाल सिंह पहले भी रेलवे के कई ओवरब्रिज की मंजूरी कराते हुए कार्य शुरू कराने में अहम भूमिका निभाते रहे हैं |
अहेड़ा के
ओवरब्रिज की मंजूरी के साथ ही जनपद के भारी वाहनों वाले करीब करीब सभी मार्गों पर ओवरब्रिज बन जाने पर यातायात बिना किसी जाम के सुगम हो सकेगा | सांसद ने बताया कि, अहेड़ा के रेलवे फाटक पर दैनिक जाम से मुक्ति के लिए उनके विशेष निवेदन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रेल मंत्री
अश्विनी वैष्णव द्वारा अहेड़ा फाटक पर 26.77 करोड़ के रेल ओवरब्रिज को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति करा दी है l जल्द ही टेंडर कराकर निर्माण कार्य भी शुरू कराया जायेगा, जिससे लाखों लोगों को बागपत – मुरादनगर मार्ग पर लगने वाले दैनिक जाम से मुक्ति मिलेगी l
स्वीकृति मिलने पर सांसद डॉ सिंह ने बागपत
लोकसभा के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है l वहीं जनपद के नागरिकों की ओर से भी शीघ्र ही सांसद के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा |