[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




माँ सिद्धिदात्री के रूप में कन्या पूजन के साथ ही नवरात्रि पर्व संपन्न

माँ शक्ति के उपासक श्रद्धालुओं द्वारा 8 दिन उपवास रखा गया तथा आज नौवें दिन माँ का पूजन अर्चना और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के बाद व्रत खोला गया |

बडौत, 30 मार्च 2023 (यूटीएन)। भए प्रकट कृपाला दीनदयाला कौसल्या हितकारी आदि भाव से रामनवमी पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनाए जाने के क्रम रामचरितमानस का अखंड पाठ, सामूहिक यमुना स्नान और भगवान राम के प्राकट्य सा भाव लिए ऐतिहासिक यमुना कुटी तक भजन गाते हुए नर नारियों ने यज्ञ में आहुतियां दी और जनपद सहित राष्ट्र के कल्याण की कामना की गई | तहसील क्षेत्र के गांव से‌ लेकर शहर तक रामनवमी का त्यौहार तथा नवरात्रि के अंतिम दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा करते हुए कन्याओं को भोजन प्रसाद व उपहार भेंट कर व्रत का पारणा किया गया |
बता दें कि, माँ शक्ति के उपासक श्रद्धालुओं द्वारा 8 दिन उपवास रखा गया तथा आज नौवें दिन माँ का पूजन अर्चना और दुर्गा सप्तशती का पाठ करने के बाद व्रत खोला गया | इस अवसर पर कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया | इस दौरान घरों में भी 9 दिन तक अखंड ज्योति को भी नमन किया गया तथा कन्याओं को उपहार देकर उनके गृह आगमन पर कृतज्ञता ज्ञापित की जाती। मंदिरों में आज माता रानी के दरबार के साथ ही रामनवमी पर्व के उपलक्ष्य में  भक्तों की श्रद्धा का सैलाब दिखाई देता रहा | भजन कीर्तन किया गया तथा भगवान राम की आरती उतारी गई | गांव जागोस की धार्मिक महत्व‌ वाली ऐतिहासिक कुटी, जहां प्राचीन शिव‌मंदिर तथा दुर्गा मंदिर है वहाँ चल रहे |
दो दिवसीय रामचरितमानस के अखंड पाठ को आचार्य पं ब्रजमोहन शास्त्री ने हवन पूजन करते हुए मंत्रोच्चार द्वारा विधि विधान से यज्ञ हवन पूजन को संपन्न कराया | इस अवसर पर समाजसेवी सचिन शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी पूनम शर्मा तथा माता-पिता सहित पूजन को विधि विधान के साथ संपन्न कराया | इस मौके पर आचार्य पं अनिल पांडेय ने माता रानी को चोला पहना कर उनकी आरती उतारी | वहीं क्षेत्र के लोगों ने भी गांवों में यज्ञ हवन करते गांव की सुख शांति की कामना की | इस मौके पर पं सुमंत शर्मा ग्राम प्रधान निशा देवी पं सुनील शर्मा नरेंद्र शर्मा अनिल शर्मा उर्फ पप्पू इंद्रपाल शर्मा निखिल शर्मा अरुण कौशिक सुधीर कुमार कौशिक पं राकेश शर्मा के अलावा काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें