खेकड़ा, 21 अगस्त 2025 (यूटीएन)। कस्बे के मंदिर सनातन धर्म ठाकुरद्वारा समिति के तत्वाधान में आयोजित पांच दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का समापन भजन संध्या के साथ हुआ। बुधवार की रात गांधी प्याऊ, मैन बाजार खेकड़ा स्थित कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। समापन अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम एक शाम रविंद्र जैन के नाम, में स्वर्गीय रविंद्र जैन के भजनों की मधुर प्रस्तुति दी गई।
इस दौरान मध्यप्रदेश से आए भजन गायक नीलम सिंह यादव ने भगवान श्रीकृष्ण की महिमा से ओत-प्रोत भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। भजन संध्या के दौरान श्रद्धालु भगवान कृष्ण के भजनों पर झूमते और नृत्य करते नजर आए। पूरे पंडाल में भक्तिमय माहौल छाया रहा।
आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि यह महोत्सव हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी धूमधाम और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में जितेंद्र सिंघल, विपुल गुप्ता, विनोद गुप्ता, तरुण गुप्ता, गौरव गुप्ता, अभिमन्यु गुप्ता, नरेश शर्मा, पुनीत शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |