[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




राष्ट्रीय विप्र विद्वत् परिषद् ने पंचांगों का अध्ययन कर व्रत, पर्व और त्यौहार में एकरूपता लाने को किया मंथन

सभी पंचागों का अध्ययन कर तीज त्यौहार और व्रत के लिए अलग अलग दिन के बदले एक ही दिन निर्धारण करने के लिए किया मंथन |

बडौत, 16 मार्च 2023 (यूटीएन)।  राष्ट्रीय विप्र विद्वत् परिषद् की बैठक | सभी पंचागों का अध्ययन कर तीज त्यौहार और व्रत के लिए अलग अलग दिन के बदले एक ही दिन निर्धारण करने के लिए किया मंथन | नगर के पंचवटी मंदिर में आयोजित बैठक में आगामी विक्रम संवत् 2080 शक 1945 में होने वाले व्रत पर्व त्योहार आदि के विषय में चर्चा की गई, जिसकी अध्यक्षता ज्योतिषाचार्य एवं राष्ट्रीय विप्र विद्वत् परिषद् के उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा द्वारा की गई | बैठक में आगामी वर्ष में होने वाले सभी त्योहारों को लेकर सभी पंचांग का अध्ययन किया गया तथा सर्वसम्मति से एक तिथि निर्णय पत्रिका छपवाने का निर्णय लिया गया जिसके आधार पर सभी व्रत एक ही दिन में मनाया जाने पर मंथन किया गया |
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एवं ज्योतिर्विद उमेश कौशिक द्वारा कहा गया कि, त्योहार और व्रत की जो परंपरा है वह सनातन धर्म के अनुकूल रहे, उसी के अनुसार सभी आचरण करें व सनातन धर्म की परंपरा का निर्वाह कर व्रत पर्व और त्यौहार मनाएं । आ प्रवीण पुलस्त्य द्वारा कहा गया कि, सर्वसम्मति से व्रत पर्व और त्यौहार के विषय में एक शास्त्र सम्मत सर्वमान्य निर्णय किया जाना चाहिए, जिससे कि समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर किया जा सके और सनातन धर्म को ह्रास होने से बचाया जा सके | इस अवसर पर पं कुंदन शास्त्री पंचवटी मंदिर बडौत, पं पवन कुमार पांडे ठाकुरद्वारा मंदिर बडौत, प्रसिद्ध कथा वाचक पं पंकज अगस्त, विद्वान् आचार्य सीताराम बांके बिहारी मंदिर, पं सुबोध शास्त्री बागपत आचार्य सोमदत्त शास्त्री पं मनोज द्विवेदी पंडित अनिल शास्त्री पंडित विवेक वशिष्ठ आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें