बागपत, 24 मार्च 2023 (यूटीएन)। आसमानी आफत के रूप में बरसी वर्षा और
ओलावृष्टि से हुए नुकसान को लेकर रालोद ने 25 मार्च को प्रदेश के जिला मुख्यालयों पर किया प्रदर्शन का एलान | दो तीन दिन की बारिश और ओलावृष्टि से मानसिक और शारीरिक रूप से पीड़ित दर्जनों किसानों की मौत पर बीस – बीस लाख मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को
सरकारी नौकरी व फसलों के नुकसान का तुरन्त सर्वे आदि की मांग को लेकर रालोद ने की कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन की घोषणा | जनपद के गाधी गाँव में जिलाध्यक्ष रामपाल धामा द्वारा की गई |
घोषणा पर
किसानों ने धरना प्रदर्शन में शामिल होने की रणनीति बनाई | आज गाधी गाँव में रालोद कार्यकर्ताओ की एक बैठक वीरेन्द्र के आवास पर हुई, जिसमें कहा गया कि, बे मौसम बरसात और ओलावृष्टि के कारण किसानो की फसलें बरबाद हो गयी हैं तथा किसान आर्थिक संकट में फँस गया है | बताया कि, किसानो को हुए फसली
नुकसान का तुरंत सर्वे तथा मुआवजे की मांग को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जायेगा | बैठक को सम्बोधित करते हुए रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा कि बैमौसम बरसात ने किसानों की कमर तोड दी है |
रालोद के राष्ट्रीय
अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देश पर रालोद कार्यकर्ता 25 मार्च को जिला मुख्यालय पर धरना प्रर्दशन कर ज्ञापन देंगे तथा सरकार को जल्द से जल्द से किसानो को उचित मुआवजा देने की मांग करेंगे | किसानो के बिजली बिल और सभी प्रकार के किसानो के कर्ज माफ करने की तुरन्त घोषणा करनी चाहिए |
बैठक मे वरिष्ठ नेता प्रमेन्द्र तोमर ने सभी रालोद कार्यकर्ताओ से ज्ञापन देने के लिये क्लेक्ट्रेट पहुँचने का आह्वान किया | बैठक में राजू तोमर सिरसली, सुभाष नैन,
सुबोध राणा रिषीपाल ठेकेदार नरेश त्यागी प्रकाश चन्द चैयरमैन वीरेन्द्र राजवीर चौधरी नत्थू सिह पूर्व चेयरमैन सतवीर, पप्पू पहलवान शोकिन्द्र रवि अजय सौलंकी अशोक संजीव श्रवण आदि उपस्थित रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |