बागपत, 25 मार्च 2023 (यूटीएन)। प्रदेश के संसदीय कार्य एवं
औद्योगिक विकास राज्य मंत्री व जनपद प्रभारी जसवंत सैनी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट लोक मंच पर राज्य सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धियों का जनपद में सजीव प्रसारण किया गया एवं एक वर्ष नामक विकास पुस्तिका का विमोचन (सुशासन विकास रोजगार डबल इंजन की सरकार ) किया गया | वहीं
राज्यमंत्री जसवंत सैनी ने सरकार के 1 वर्ष की उपलब्धियों पर मीडिया बंधुओं के साथ प्रेस वार्ता की और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
इस अवसर पर
विधायक योगेश धामा, जिलाधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर, पूर्व विधायक लोकेश दीक्षित,मुख्य विकास अधिकारी एमएल व्यास, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार मिश्र,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे। पुस्तिका विमोचन से पूर्व मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित किया गया तथा मंत्री
जसवंत सैनी का स्वागत जनपद के प्राथमिक
विद्यालयों के नन्हें नन्हें छात्र छात्राओं ने बहुत ही सुरताल और भाव भंगिमा से करते हुए अतिथियों का मन मोह लिया वहीं उपस्थित दर्शकों ने भी बच्चों की प्रतिभा की सराहना की |