बड़ौत, 25 मार्च 2023 (यूटीएन)। प्रदेश
सरकार में राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री जसवंत सैनी का दिल्ली सहारनपुर रोड़ पर स्थित कैंप कार्यालय पर जिला महामंत्री एड बिजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत। गुलदस्ते और फूल मालाएं पहनाई तथा भाजपा व मोदी योगी के समान में
नारेबाजी की। बागपत स्थित कलेक्ट्रेट स्थित लोकमंच पर सरकार के एक वर्ष की उपलब्धियों से संबंधित पुस्तिका का विमोचन करने आये थे।इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2024 के लोकसभा चुनाव।
एवं नगरीय निकाय
चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया। जिला महामंत्री बिजेंद्र शर्मा ने प्रभारी मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि, निकाय चुनाव के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत की बदौलत बड़ी जीत हासिल करेगी। इस मौके पर जिला मंत्री सचिन जैन, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नितिन चौधरी, निकाय चुनाव प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एड अंकित लपराना, भट्टा
एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विक्रम राणा, विनय ठाकुर, वेदपाल सिंह, जसवीर प्रधान, रवि पालीवाल, कृष्णपाल, नितेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।