नई दिल्ली, 08 मार्च 2024 (यूटीएन)। भारतीय सेना राजस्थान के पोखरण में 12 मार्च को ‘भारत शक्ति’ अभ्यास में भारत में निर्मित हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों का प्रदर्शन आयोजित करने जा रही है। इस अभ्यास के दौरान अर्जुन टैंक, धनुष होवित्जर, तेजस लड़ाकू विमान और एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर का प्रदर्शन करेंगे। भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के शामिल होंने की उम्मीद हैं।
*स्वदेशी हथियार प्रणालियों का होगा प्रदर्शन*
भारतीय सेना *के अधिकारी ने कहा कि इस अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र और निजी फर्मों द्वारा विकसित और निर्मित स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों का प्रदर्शन करना है। प्रदर्शित किए जाने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों में के-9 वज्र सेल्फ प्रोपेल्ड हॉवित्जर, रोबोटिक म्यूल्स, मोबाइल एयर डिफेंस सिस्टम, इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन एंड न्यूट्रलाइजेशन सिस्टम, माइनफील्ड प्लॉ, आकाश एयर डिफेंस सिस्टम और एके-203 असॉल्ट राइफलें शामिल हैं। प्रदर्शन में हथियार का पता लगाने वाले रडार स्वाति और ब्रह्मोस मिसाइल प्रणाली भी होगी।
विशेष संवाददाता, (प्रदीप जैन) |