[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




राधारानी मंदिर की आपातकालीन घंटी बजाकर माहौल खराब करने के आरोप में 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

बरसाना पुलिस ईश्वर चंद से सेवा पूजा के विवाद को लेकर समझाने मंदिर पहुंची।

मथुरा, 01 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। बरसाना में राधारानी मंदिर की आपातकालीन घंटी बजाकर माहौल खराब करने के आरोप में मंदिर के सेवायत समेत छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई स्थानीय लोगों की तहरीर की गई है। घंटी बुधवार रात बजाई गई थी। सेवायत स्व. नत्थो गोस्वामी की 13 दिन की सेवा पूजा को लेकर उसके दो पुत्र देवकी नंदन गोस्वामी व ईश्वर चंद गोस्वामी के मध्य विवाद चल रहा है।

 

छोटा पुत्र ईश्वर चंद बड़े भाई को उसके हिस्से की सेवा पूजा देना नहीं चाह रहा था। बुधवार रात्रि करीब नौ बजे बरसाना पुलिस ईश्वर चंद से सेवा पूजा के विवाद को लेकर समझाने मंदिर पहुंची। यहां ईश्वर चंद गोस्वामी ने मंदिर की आपातकालीन घंटी बजा दी।

 

यह सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मंदिर पहुंच गए। हरिओम छोंकर समेत 12 स्थानीय लोगों ने मंदिर सहित कस्बे का माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए सेवायत ईश्वर चंद गोस्वामी, हरी बाबू निवासी बंगाली घाट मथुरा समेत छह अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि राधारानी मंदिर पर रात्रि में आपात कालीन घंटी किसी खतरे के दौरान ही बजाई जाती है। सेवायत ने माहौल खराब करने के लिए घंटी बजाई। स्थानीय लोगों की तहरीर पर सेवायत व उसके जीजा सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

 मथुरा, रिपोर्टर-(दुर्गा प्रसाद)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें