खेकड़ा, 17 फरवरी 2024 (यूटीएन)। तबीयत बिगड़ने पर नवजात बेटी को परवरिश के लिए अपनी बहन को देना, कस्बे की एक प्रसूता को महंगा पड़ गया। उसके पति ने फोन पर उसे तलाक दे दिया। प्रसूता ने थाना कोतवाली पर तहरीर देते हुए आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कस्बे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रह रहे एक श्रमिक के चार बच्चे हैं। पत्नी का आरोप है कि, छह माह पहले वह उसे और बच्चों को छोड़कर चला गया था।
तब वह गर्भ से थी, फिर भी उसने मेहनत मजदूरी कर बच्चों का पालन पोषण किया।अब बेटी को जन्म देने पर उसकी हालत बिगड़ गई। गरीब होते हुए भी माता-पिता उसका इलाज करा रहे हैं। मजबूरन उसने नवजात पुत्री को परवरिश के लिए अपनी बहन को दे दिया, जिसका पता चलते ही फरार पति का फोन आया और फोन पर ही उसने उसे तलाक दे दिया। कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि तहरीर मिल गई है।आरोपों की जांच की जाएगी। आरोप सही पाए गए तो, आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |