[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




सिविल सर्विस परीक्षा में चयनित निशांत का नंगला बड़ी में हुआ सम्मान समारोह

कर्म पथ के लिए गीता व साहसी बने रहने के लिए परशुराम का चित्र भेंट

खेकड़ा, 05 जून 2023 (यूटीएन)। कस्बे के नगला बड़ी गांव में सिविल सर्विसेज में चयनित होने पर बोड्ढा गाँव निवासी निशांत शर्मा के सम्मान में समारोह आयोजन किया गया, जिसमें अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं पीतांबर शर्मा, जनपद गौतम बुद्ध नगर के कोषाध्यक्ष अनिल शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा सुरेंद्र शर्मा आदि ने पगड़ी पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर तथा समाज और राष्ट्र की प्रशंसनीय सेवा देने के लिए शुभकामनाएं दी। स्वागत समारोह में बागपत के जिला अध्यक्ष मनोज शर्मा, यूथ के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, चौरासी खाफचौधरी पंडित आदित्य भारद्वाज प्रदेश महासभा के उपाध्यक्ष राकेश शर्मा एड नरेश शर्मा जिला महामंत्री ने भी समारोह में युवाओं से निशांत शर्मा से टिप्स लेकर सिविल एक्जाम में सफलता पाने का आह्वान किया।
वहीं निशांत पाराशर का स्वागत और अभिनंदन समारोह में मौजूद धन प्रकाश व बाबूराम ने बताया कि, भांजे निशांत की बचपन से ही विलक्षण प्रतिभा, अनुशासन, सेवाभाव और धर्म कर्म में रुचि रही, जिसके चलते अपने परिवार गाँव और जनपद को गौरवान्वित किया। सम्मान समारोह का आयोजन महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज अहमदनगर में किया है। इस अवसर पर बसी से सतीश कौशिक, ब्रह्मपाल शर्मा, योगेश शर्मा उर्फ जोगे रामू ठेकेदार सतपाल दरोगा ओम दत्त शर्मा फखरपुर से महेश लोकेश कौशिक हरि शंकर आदि ने कुशाग्र बुद्धि निशांत शर्मा को आशीर्वाद दिया‌ तथा युवाओं को उनसे सीख और प्रेरणा लेने का आह्वान किया। समारोह में आदर्श शिक्षक सतीश कौशिक ने अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा कार्यकारिणी ब्लॉक खेकड़ा की तरफ से भगवान परशुराम का चित्र व कर्तव्य निष्ठ बनाने वाली श्रीमद् भगवद्गीता गीता‌ भेंट करते हुए अपने कर्तव्य को बखूबी ईमानदारी व साहस पूर्वक निभाने का बात कही।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें