[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




पूर्वांचल समाज के लोगों ने पारिवारिक पर्यावरण संरक्षण होली मिलन समारोह में खेली होली

पारिवारिक पर्यावरण संरक्षण होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

पंचकूला, 09 मार्च 2023 (यूटीएन)। पारिवारिक पर्यावरण संरक्षण होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। सभा के अध्यक्ष विश्वम्भर पाठक, संयोजक मृणाल यादव, संरक्षक सुभाष मिश्रा एवं सलाहकार अमरीश शर्मा, जोनल चेयमैन राजेश्वर सिंह ने बताया कि संस्था का प्रयास रहता है कि पूरे समाज को साथ लेकर भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों के अनुसार हर त्योहार एवं कार्यक्रम आयोजित किया  जाए। होली के अवसर पर भी ऐसा ही किया गया।  विश्वम्भर पाठक   ने बताया कि भव्य पारिवारिक पर्यावरण संरक्षण होली मिलन समारोह में जहां फूलों के साथ जमकर होली खेली गई।  वहीं होली खेलने से पूर्व कलाकारों द्वारा होली की मस्ती से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हर कोई झूमने को मजबूर हो गया। इसके उपरांत पूर्वांचल समाज के लोगों ने इक्कठे प्रीतिभोज किया।  आयोजन में मुख्य अतिथी समस्त पूर्वांचल समाज एवं पूर्वांचल सभा चंडीगढ़, बिहार परिषद चंडीगढ़, पूर्वांचल विकास महासंघ, समस्यां समाधान टीम, शिवानंद चौबे मेमोरियल ट्रस्ट, यादव महासभा, पूर्वांचल सभा बद्दी, हिमाचल सभा कालका, ब्राम्हण सभा, पंजाबी सभा आदी, समाजिक संस्थाएं तथा कालका नगर परिषद के चेयमैन कृष्ण लाल लांबा, जजपा शहरी जिलाध्यक्ष ओ.पी.सिहाग, ग्रामीण जिलाध्यक्ष भागसिंह दमदमा,पार्षद मयंक लांबा, के सी भारद्वाज, भीम गौड़, उमाशंकर पाण्डेय, शशिशंकर तिवारी, पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दूबे।

चंडीगढ़ से पार्षद मनोज सोनकर, के एस यादव, रामजी तिवारी, संजय चौबे आदी गणमान्य व्यक्ति विशिष्ठ अतिथी शामिल हुये। आयोजन में राज दीवाना एंड पार्टी द्वारा बहुत ही सुंदर हिन्दी व भोजपुरी होली का गीत प्रस्तुत किया गया! एवं ड्रीम डांस एकेडमी की बच्चीयों द्वारा द्वारा बहुत ही मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किये गये।तत्पश्चात गुलाल का टिका लगाकर फूलों की होली खेली गई तथा सभी को रात्री भोज कराई गई। कार्यक्रम मे मनोज पाण्डेय, राजेश सिंह, अलख निरंजन, अंजनी झा, कमलेश पाण्डेय, सिधांत तिवारी, चुनूं मिश्रा, पंकज तिवारी,संजीव शर्मा,विनय जयसवाल, मनीष कुमार, दिलीप यादव, एम पी तिवारी आदी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें