कालका, 19 मार्च 2024 (यूटीएन)। पूर्वांचल सभा ने होली महोत्सव और परिवार मिलन समारोह का सोमवार को आयोजन किया। समारोह में पुलिस मुख्यालय शिमला के आईजी जेपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
मृणाल यादव ने बताया कि सभा अध्यक्ष विश्वम्भर पाठक की अध्यक्षता में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज दीवाना एंड पार्टी ने भोजपुरी का रंगारंग प्रोग्राम प्रस्तुत किया। पंडाल में उपस्थित सभी लोगों ने जमकर ठुमके लगाए।
सभा अध्यक्ष पाठक ने बताया कि इस दौरान पूर्वांचल समाज के बच्चों ने सतरंगी कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, जजपा जिलाध्यक्ष दिलबाग नैन ने भी प्रमुख रूप से शिरकत। इसके अलावा आलोक सिंह, अमरेश शर्मा, पिंटो सिंह, आलोक चौबे, पूर्वांचल के रहने वाले पार्षद राजेश निषाद, पार्षद गौतम प्रसाद विशिष्ट अतिथि शामिल के रूप में शामिल हुए।
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।