बागपत, 18 फरवरी 2024 (यूटीएन)। क्षेत्र के गाँव मवीकलां में पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल के चचेरे छोटे भाई इंजी वेदवीर सिंह उर्फ़ वेददीप का ह्र्दयगति रुकने से निधन हो गया, वे अडानी ग्रुप की कम्पनी अडानी विल्मर लिमिटेड, नई दिल्ली में चीफ इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।
स्वभाव से मृदुभाषी, आध्यात्मिक सोच के धनी वेददीप के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, मात्र 42 वर्ष की उम्र में ज्ञान, सेवा और व्यवहार के साथ ही दैनिक पूजा व यज्ञ हवन के पारंपरिक विधिविधान करने तथा ऐसा करने के लिए अन्यों को प्रेरित करना उनकी दैनिक चर्या में शामिल था। इंजी वेद दीप का 10 साल का बेटा है। उनके पिता बिजेन्द्र सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं। इंजी वेदवीर के असामयिक निधन पर पूरे परिवार व क्षेत्र में शोक की लहर है।
दुःख की इस घड़ी में लोकसभा प्रत्याशी डॉ राजकुमार सांगवान, विधायक डॉ अजय कुमार, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, पूर्व विधायक डॉ अजय तोमर, रालोद के क्षेत्रीय अध्यक्ष योगेंद्र चैयरमैन, जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, सुभाष गुर्जर प्रमुख,एड जयवीर तोमर, नरेश डायरेक्टर, फखरुद्दीन प्रधान, सुरेश राणा, सतेंद्र प्रमुख, प्रवेंद्र तोमर, लोकेंद्र चेयरमैन, सुधीर प्रमुख आदि सैंकड़ों लोगों का दिन भर शोक संवेदना हेतु आना लगा रहा।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |