बागपत, 06 मार्च 2024 (यूटीएन)। जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण, भयमुक्त एवं प्रभावी ढंग से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य से नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की तथा सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिए और नोडल अधिकारियों को दी गई है जिम्मेदारियों व दायित्व के प्रति रूबरू कराया। कहा कि, इलेक्शन में जितना रिवीजन होगा, उतना ही अच्छा रहेगा तथा अधिकारी उतना ही अच्छा कार्य करेंगे व आसानी से करेंगे ।
जिलाधिकारी ने आगाह किया कि, आपको जो जिम्मेदारी दी गई है उसके प्रति अभी से तैयारी में लग जाएं, जिससे इलेक्शन के समय में अपने कार्य को बहुत ही सरलतापूर्वक कर सकें। उन्होंने पोलिंग स्टेशन रूट चार्ट के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए। कहा कि, जिन अधिकारियों को, जो भी जिम्मेदारी दी गई हैं, उन्हें तत्परता के साथ निभाएं ।
16 व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। जनपद बागपत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए तीन विधानसभा बड़ौत, छपरौली व बागपत के 970210 मतदाता कुल 515 मतदान केंद्रों के 979 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे, जिसमें पुरुष मतदाता 527802, महिला मतदाता 442372 है ।
बैठक में जिला मजिस्ट्रेट ने निर्देश दिए कि, इलेक्शन को तीन पाठ में सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए अपनी कार्य योजना पार्ट A, पार्ट B, पार्ट C में बनाएं सभी नोडल अधिकारी। इस दौरान बताया गया कि, अतुल कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मतगणना एवं प्रशिक्षण केंद्रों पर टेंट फर्नीचर बैरिकेडिंग साउंड एवं विद्युत व्यवस्था, केवी सिंह जिला पूर्ति अधिकारी बैठक प्रशिक्षण मतदान मतगणना के दौरान जलपान व्यवस्था की जिम्मेदारी निभाएंगे। जबकि जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी तूलिका शर्मा, दिव्यांग मतदाताओं के मतदान की सुविधा, राहुल भाटी जिला सूचना अधिकारी जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी का कार्यभार संभालेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि, समस्त नोडल अधिकारी अपने सहयोग के लिए न्यूनतम आवश्यकता अनुसार कर्मचारी स्टाफ की तैनाती अपने स्तर से करेंगे तथा उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि,आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाएं। कहा कि, जो नोडल प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन नहीं करेगा, उस पर जिम्मेदारी तय करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एडीएम वित्त राजस्व पंकज वर्मा, सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, एडीएम न्यायिक सुभाष सिंह, तीनों तहसीलों के एसडीएम सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |