[pj-news-ticker]

नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7078277779 / +91 9927127779 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,




पनसप के मुलाजिमों ने हका विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस को सौंपा मांग पत्र

मोगा हलके की विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस को मांग पत्र सौंपते हुए पनसप के मुलाजिम।

पंजाब, 31 मार्च 2023 (यूटीएन)। पनसप के समूह मुलाजिमों की ओर से छठें वेतन कमीशन को लागू करने की मांग को लेकर मोगा हलके की विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व हलका धर्मकेट के विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस को मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर यूनियन के नेताओं ने मांग पत्र देकर मांग की कि हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचाकर पनसप के मुलाजिमों को वेतन कमीशन लागू करवाने की सिफारिश की जाए। क्योंकि वेतन कमीशन न लगने से जहां मुलाजिमों में रोष पाया जा रहा है। वहीं इस महंगाई के दौर में पनसप के मुलाजिमों के परिवारों का पालन पोषण भी आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

इस मौके पर विधायिका डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व विधायक दविंदरजीत सिंह लाडी ढोस ने किहा कि वह उनकी मांगों को पंजाब सरकार तक पहुंचाकर हल करवाने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर यूनियन नेता रंजीत सिंह सहोता, परमजीत सिंह, प्रितपाल सिंह, दीपक टंडन, हरप्रीत सिंह, करणवीर सिंह, सतीश कुमार, सुखविंदरपाल, संदीप गर्ग, गुरमरीत सिंह, नीरज कुमार, सुरिंदर सिंह, बलकार सिंह, अमनजीत सिंह कंग, कमलप्रीत सिंह, रवि कुमार, गुरप्रीत सिंह, बिक्कर सिंह, बलविंदर कौर, रमनप्रीत कौर, जसविंदर कौर, जगतार सिंह, अशोक कुमार, मनधीर सिंह, कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

पंजाब- स्टेट ब्यूरो,( हैप्पी ढंड ) ।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

[wonderplugin_carousel id="1"]
RELATED ARTICLES

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

Most Popular

आज का राशिफल देखें