पिंजौर, 14 अप्रैल 2024 (यूटीएन)। पंजाबी संस्कृति से रचा-बसा बैसाखी पर्व को हर्षोल्लास से मनाया। इस कार्यक्रम में मुख्य तौर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेत्री और पूर्व मेयर पंचकुला मनवीर कौर गिल ने शिरकत की इस दौरान महिलाओं ने नाच-गाकर गिद्दा खेला, डीजे पर डांस करते हुए खूब मस्ती की और एक दूसरे को बैसाखी की बधाई दी। गिल ने बताया कि पिंजौर में बैसाखी सेलिब्रेट करते हुए और बहनों ने मुझे फुलकारी देकर सम्मानित भी किया मैं सब बहनों का दिल की गहराइयों से धन्यवाद करना चाहती हूँ .
उन्होंने कहा कि बैसाखी पर्व के बाद हिंदू नव वर्ष का आगाज होता है, वहीं किसान भी अपनी फसल की कटाई बैसाखी पर्व से ही करता है, यह पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। इस मौके पर सभी महिलाएं मौजूद रही ज्योति अरोड़ा. सिमरन शर्मा .रीना शर्मा . इनर क्लब अध्यक्ष गुलशन, सोनम. गुरप्रीत कौर प्रियंका शर्मा. अलका, मधु,
हरियाणा-स्टेट ब्यूरो, (सचिन बराड़)।