बागपत, 21 मार्च 2023 (यूटीएन)। पाबला
बेगमाबाद की 6 मार्च की घटना में पीड़ित परिवार पर लगे आधारहीन मुकदमे को निरस्त कराने की मांग को लेकर ब्राह्मण समाज का एक प्रतिनिधि मंडल 84 चौधरी पं सुभाष चौधरी की अध्यक्षता में वात्सायन पैलेस में हुई ब्राह्मण संगठनों की बैठक में निर्णय लिया गया कि, जो भी पीड़ित पक्ष पर आधारहीन मुकदमे हैं उन्हें निरस्त किया जाए और पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान की जाए | इसके लिए एसपी और एडिशनल एसपी से मुलाकात कर उचित
कार्रवाई की मांग की और कहा कि, पीड़ित पक्ष आभारी होगा | बैठक के बाद ब्राह्मण समाज के गणमान्य एसपी अर्पित विजयवर्गीय से मिले और न्याय की मांग की गई |
ब्राह्मण समाज के 84 चौधरी पंडित
सुभाष शर्मा ने कहा कि, घटना घटित में किसी भी निर्दोष को एक दूसरे का विपक्षी ना बनाया जाए, जो अपराधी हैं उन्हें सजा दिलाई जाए | वहीं राकेश शर्मा जिला अध्यक्ष, संरक्षक घनश्याम शर्मा एवं राधेश्याम शर्मा ने पीड़ित परिवार को कहा कि, यह हमारा पूरा ब्राह्मण समाज हर समय आपकी यथा योग्य मदद करेगा | इस अवसर पर एडवोकेट दीपक शर्मा भाजपा नेता, अनिल वशिष्ठ, डा सुरेश चंद्र कौशिक, राधेश्याम, प्रदेश संरक्षक राजपाल शर्मा, राधेश्याम दरोगा, मुकेश शर्मा नंगल, पूर्व प्रधान विक्रम नंगल, सक्षम पंडित, वेद प्रकाश
उप चौधरी, आशीष प्रधान खेड़की, पूर्व प्रधान योगेश शर्मा, अभिषेक शर्मा आदि मौजूद रहे |
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |