बागपत, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। रालोद के एससी एसटी प्रकोष्ठ के हस्तिनापुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष संयोग रावत ने आरबीआई के संस्थापना दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए रहस्योद्घाटन किया कि, संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर ने लंदन स्कूल ऑफ़ इकाॅनाॅमिक्स से भारतीय रुपये और आर्थिक इतिहास पर पहली पीएचडी की थी तथा हिल्टन कमीशन ने डॉ भीमराव अंबेडकर के सुझावों व अनुरोध के आधार पर आरबीआई की स्थापना का प्रस्ताव दिया था।
रालोद नेता ने कहा कि, वर्तमान में आरबीआई ही देश की आर्थिक स्थिरता और वित्तीय प्रशासन की आधारशिला के रूप में खड़ा हैं। डॉ अंबेडकर के आर्थिक सुझावों के मद्देनजर 1 अप्रैल 1935 को भारतीय रिज़र्व बैंक की स्थापना हूई थी, इसकी स्थापना डॉ भीमराव अंबेडकर की किताब द प्रॉब्लम ऑफ रूपी-इट्स ऑरिज़न ऐंड इट्स साल्यूशन के आधार पर हूई थी, जिसपर देश के आर्थिक विशेषज्ञ व राजनेता आज भी करते हैं।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t