खेकड़ा, 01 अप्रैल 2025 (यूटीएन)। नंगलाबड़ी गांव की कक्षा 5 की छात्रा सोनल कर्दम का जिला स्तर पर प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयन जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 में होने पर गांव और स्कूल में हर्ष का माहौल रहा।
स्कूल प्रशासन ने भी छात्रा को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।
नं गलाबड़ी निवासी सुरेश कुमार की पुत्री सोनल कर्दम गोठरा स्थित बीडीएस पब्लिक स्कूल में कक्षा 5 की छात्रा थी।
उसने जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा दी थी, जिसमें सफलता प्राप्त कर कक्षा 6 में प्रवेश पाया। उसकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बीडीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सोनल को मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षिका सविता, शिवानी, गोल्डी, सोनम आदि मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2UvWqF6sn60vLaPk1t