खेकड़ा, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। खट्टा प्रह्लादपुर और रटौल के स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिनका रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। खट्टा प्रह्लादपुर स्थित सरस्वती शिक्षा निकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए गए। प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने बताया कि, सभी बच्चों ने सफलता प्राप्त की और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह, रटौल स्थित सलमा पब्लिक स्कूल में भी वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। प्रधानाचार्य शीबा सुल्ताना ने मेधावी छात्रों को नगद पुरस्कार और शील्ड देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, चिराग फाउंडेशन की ओर से 20 मेधावी छात्रों को तीन-तीन हजार रुपये की छात्रवृत्ति और किताबें प्रदान की गईं। इस मौके पर सभासद महबूब अली, शबनम महबूब, गजाला अदीबा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सहयोग किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |