खेकड़ा, 30 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे का एक युवक शनिवार तड़के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आ गया। उसके दोनों पैर गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे इलाज के लिए दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल युवक ऋषभ शर्मा कस्बे के सरस्वती नगर की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री सरिता शर्मा का बेटा है। बताया जाता है कि, वह सुबह चार बजे ट्रेन से चाचा के घर बेहटा हाजीपुर जाने के लिए घर से निकला था। स्टेशन पहुंचते ही ट्रेन रवाना हो गई, जिसे पकड़ने के प्रयास में वह दौड़कर चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण गिर गया और उसके दोनों पैर ट्रेन के पहियों के नीचे आ गए।
हादसे के बाद ऋषभ मौके पर ही बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन उसे तत्काल दिल्ली के जीटीबी अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
परिजन रोहित ने बताया कि चिकित्सकों को उसके दोनो पैर काटने पडे। बेहोश ऋषभ वेंटिलेटर पर जीवन मृत्यु से जूझ रहा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |