खेकड़ा, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। वहीं छात्राओं ने सोशल मीडियों के सदुपयोग दुरूपयोग विषय पर विचार रखे।
कार्यक्रम की शुरुआत कार्य स्थल की सफाई से हुई, जिसके बाद मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रगान के साथ शिविर की शुरुआत हुई। इस दौरान प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी ने स्वयंसेविकाओं को शिक्षा और व्यवहार पर ध्यान केंद्रित करने की प्रेरणा दी।
शिविर में छात्राओं ने भी अपने विचार साझा किए। सलोनी, आयशा और आबिद ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को समाज सेवा और अनुशासन के महत्व से भी अवगत कराया गया। कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मीनाक्षी, सचिव राहुल जैन, अध्यक्ष नरेश जैन और कोषाध्यक्ष अंकुश जैन ने भाग लिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |