खेकड़ा, 23 मार्च 2025 (यूटीएन)। ब्लॉक क्षेत्र की पीएचसी बड़ागांव, रटौल और खेकड़ा में रविवार को मुख्यमंत्री जनआरोग्य मेले का आयोजन किया गया, जिनमें चिकित्सकों ने 170 मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया। इस दौरान मरीजों को बदलते मौसम और गर्मी से बचाव के लिए जागरूक भी किया गया।
सीएचसी अधीक्षक डॉ ताहिर ने बताया कि ,खेकड़ा में 53, बड़ागांव में 62 और रटौल में 55 मरीजों की जांच की गई। चिकित्सकों ने लोगों को बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता बनाए रखने, साबुन से हाथ धोकर भोजन करने और संक्रमण से बचने के उपायों की जानकारी दी। साथ ही, गर्मी से बचाव के लिए तेज धूप में छाता इस्तेमाल करने, सिर को कपड़े से ढककर निकलने और पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की सलाह दी गई।
इसके अलावा, बुखार और संक्रमण से बचाव के लिए घर के आसपास पानी जमा न होने देने और जहां पानी एकत्र हो, वहां एंटी-लार्वा का छिड़काव करने की भी अपील की गई। मेले में डॉ सोनल, डॉ माधुरी त्रिपाठी और डॉ मीना की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें उचित परामर्श और उपचार दिया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |