बडौत, 06 मार्च 2025 (यूटीएन)। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अनुरोध पर तथा आपसी सहमति के चलते अतिक्रमण विरोधी अभियान होली पर्व के बाद चलाने का लिया गया निर्णय। व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की एसडीएम, सीओ, इस्पेक्टर बड़ौत एवं ईओ बड़ौत द्वारा नगर पालिका क्षेत्र में अतिक्रमण संबंधित मीटिंग में जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर द्वारा अधिकारियों से कहा गया कि, आगामी त्यौहारों को देखते हुए अतिक्रमण अभियान न चलाया जाए। बताया गया कि, इस प्रस्ताव पर एसडीएम व सीओ ने आश्वासन दिया कि।
अतिक्रमण अभियान होली के पश्चात चलाया जाएगा। व्यापारी नेता भूपेश बब्बर ने कहा कि, बाजार में एक व्हाइट पट्टी सड़कों पर लगानी चाहिए, जिसमें सभी व्यापारियों की सीमा निश्चित हो सके और आपस में तालमेल शासन प्रशासन के साथ बना रहे, इससे किसी भी व्यापारी को परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। जिला अध्यक्ष व्यापारी नेता भूपेश बब्बर ने ईओ नगर पालिका से कहा, पार्किंग के लिए जगह निर्धारित करें, जिससे बाजार में जाम की समस्या का निदान हो सके। आश्वासन दिया कि जल्द ही बड़ौत में पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |