झुन्झुनूं,13 जनवरी 2026 (यूटीएन)। जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय, आईपीएस के निर्देशन में युवा दिवस के अवसर पर जिला झुन्झुनूं में विद्यार्थियों एवं युवाओं को पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत करवाने तथा पुलिस-जन सहयोग को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रमों के अंतर्गत जिले के सभी पुलिस थानों पर क्षेत्र के विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं को पुलिस थाने का भ्रमण करवाया गया। थाना भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को थानाधिकारी एवं स्टाफ द्वारा पुलिस विभाग की संरचना, थाना स्तर पर होने वाले कार्य, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की प्रक्रिया, आपराधिक घटनाओं की रोकथाम, शिकायत दर्ज करवाने की प्रक्रिया तथा आमजन की सहायता हेतु पुलिस की भूमिका के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराधों से सतर्क रहने, सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग, महिला एवं बाल सुरक्षा, बाल अधिकार एवं संरक्षण, नशे के दुष्प्रभाव, आपदा प्रबंधन तथा राजकॉप सिटिजन ऐप एवं पुलिस विभाग द्वारा संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में भी अवगत करवाया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों से संवाद कर उनके प्रश्नों के उत्तर दिए गए, जिससे उनमें पुलिस के प्रति विश्वास एवं सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित हो सके।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को अनुशासित जीवन जीने, कानून का सम्मान करने एवं समाज में जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाने हेतु प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राओं ने पुलिस थाने की कार्यप्रणाली को नजदीक से देखकर उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई तथा इस पहल की सराहना की।
झुन्झुनूं पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम युवाओं में जागरूकता बढ़ाने, उन्हें अपराधों से दूर रखने तथा पुलिस एवं आमजन के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कदम है।
राजस्थान-रिपोटर, सुरेश सैनी।


