मथुरा,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। महिला आरक्षित सीट पर केवल महिलाओं को ही बैठाया जाए। यदि किसी बस में महिला खड़ी है और महिला आरक्षित सीट पर कोई पुरुष बैठा पाया जाता है, तो उसे तत्काल उठाकर महिला को सीट दिलाई जाए। आदेशों का पालन न करने पर संबंधित चालक-परिचालक के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। नए बस स्टैंड भूतेश्वर पर स्टेशन प्रभारी राजेंद्र चतुर्वेदी ने चालक-परिचालकों को परिवहन नियमों तथा महिला आरक्षित सीटों के महत्व की जानकारी दी। इस दौरान स्टेशन प्रभारी ने स्वयं बसों में जाकर स्थिति का निरीक्षण किया।
डिपो की बस संख्या यूपी 78 एलएन 9567 में महिला आरक्षित सीट पर बैठे पुरुषों को तत्काल उठाया और बस में खड़ी महिला यात्री को सीट दिलाई। परिवहन निगम में महिलाओं को सुरक्षित और सम्मानजनक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे महिला सीट पर पुरुषों का कब्जा अभियान की खबर का असर शनिवार को देखने को मिला। अभियान का संज्ञान लेते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने एआरएम मदन मोहन शर्मा को मथुरा डिपो के सभी बस स्टैंड पर तैनात स्टेशन इंचार्जों तथा चालक-परिचालकों को सख्त निर्देश जारी किए हैं।
इस कार्रवाई से अन्य बसों के चालक-परिचालकों में भी नियमों के पालन को लेकर सतर्कता देखी गई। आरएम बीपी अग्रवाल का कहना है कि महिलाओं की सुविधा और सम्मान सुनिश्चित करने के लिए लगातार लोगों में जागरूकता जारी रहेगी। साथ ही विभागीय कर्मचारियों की किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।
मथुरा-ब्यूरो चीफ, (अजय वीर सिंह)।


