मथुरा,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। बिजली गुल रहने से औद्योगिक इकाइयों में उत्पादन पूरी तरह बंद है, श्रमिक खाली बैठे हैं और उद्यमियों को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। उद्यमियों का आरोप है कि घटना के कई घंटे बाद तक विद्युत विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और संबंधित जेई का मोबाइल भी बंद मिला। विरोध के लगभग 12 घंटे बाद विभागीय कर्मचारी मौके पर पहुंचे, लेकिन आपूर्ति अब तक सामान्य नहीं हो पाई।
रिफाइनरी के औद्योगिक क्षेत्र साइट-बी, मथुरा में बीती रात करीब 1:30 बजे ट्रक की टक्कर से विद्युत पोल व लाइन क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। घटना के 18 घंटे से अधिक समय बीतने के बावजूद अब तक आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। उद्यमियों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से तत्काल हस्तक्षेप, बिजली शीघ्र बहाल करने, लापरवाही की जांच तथा साइट-बी में स्थायी व जिम्मेदार जेई की नियुक्ति की मांग की है।
मोहित अग्रवाल अध्यक्ष, आरआईए साइट बी मथुरा ने कहा, दुर्घटनाएं टाली नहीं जा सकतीं, लेकिन उनके बाद समय पर कार्रवाई न होना पूरी तरह अस्वीकार्य है। रिफाइनरी उपकेंद्र एक प्रमुख उपकेंद्र है, इसके बावजूद औद्योगिक क्षेत्र 18 घंटे से अधिक समय तक बिजली के बिना रहा, जिससे फैक्ट्रियां बंद रहीं और भारी नुकसान हुआ।
मथुरा-ब्यूरो चीफ, (अजय वीर सिंह)।


