Saturday, January 17, 2026

National

spot_img

बिलग्राम–मल्लावां विधानसभा में कांग्रेस का SIR समीक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम, BLA साथियों को दिए गए दिशा-निर्देश

दोनों बैठकों में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं बीएलए साथियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हरदोई,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत हरदोई जनपद की बिलग्राम–मल्लावां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा बूथ लेवल एजेंटों के साथ समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बिलग्राम–मल्लावां विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत पहली बैठक बिलग्राम तथा दूसरी बैठक माधवगंज में आयोजित की गई। दोनों बैठकों में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं बीएलए साथियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र की मजबूती की सबसे बड़ी ताकत हैं और पार्टी के कार्यकर्ता पूरी सजगता व जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से जुड़ी हर प्रक्रिया पर पैनी नजर रखना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुभाष पाल ने बीएलए साथियों से अपील करते हुए कहा कि वे मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य करें तथा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बैठकों में बिलग्राम ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण राजपूत, जिला सचिव रामबाबू गौतम, नगर अध्यक्ष बिलग्राम सादिक अली, जिला महासचिव आलोक त्रिवेदी, जिला सचिव अभिषेक सिंह एवं मंजेश कुमार सहित सभी ब्लॉक व नगर अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और संगठनात्मक मजबूती को लेकर सकारात्मक संदेश गया। 

 हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |

International

spot_img

बिलग्राम–मल्लावां विधानसभा में कांग्रेस का SIR समीक्षा व प्रशिक्षण कार्यक्रम, BLA साथियों को दिए गए दिशा-निर्देश

दोनों बैठकों में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं बीएलए साथियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

हरदोई,14 दिसंबर 2025 (यूटीएन)। चुनाव आयोग द्वारा संचालित एसआईआर प्रक्रिया के अंतर्गत हरदोई जनपद की बिलग्राम–मल्लावां विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा बूथ लेवल एजेंटों के साथ समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं बिलग्राम–मल्लावां विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी सुभाष पाल के सौजन्य से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत पहली बैठक बिलग्राम तथा दूसरी बैठक माधवगंज में आयोजित की गई। दोनों बैठकों में एसआईआर प्रक्रिया को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं बीएलए साथियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता लोकतंत्र की मजबूती की सबसे बड़ी ताकत हैं और पार्टी के कार्यकर्ता पूरी सजगता व जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची से जुड़ी हर प्रक्रिया पर पैनी नजर रखना सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सुभाष पाल ने बीएलए साथियों से अपील करते हुए कहा कि वे मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी तत्परता के साथ कार्य करें तथा संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बैठकों में बिलग्राम ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण राजपूत, जिला सचिव रामबाबू गौतम, नगर अध्यक्ष बिलग्राम सादिक अली, जिला महासचिव आलोक त्रिवेदी, जिला सचिव अभिषेक सिंह एवं मंजेश कुमार सहित सभी ब्लॉक व नगर अध्यक्ष तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला और संगठनात्मक मजबूती को लेकर सकारात्मक संदेश गया। 

 हरदोई-स्टेट ब्यूरो,(लव कुश सिंह) |

National

spot_img

International

spot_img
RELATED ARTICLES