बागपत, 13 अगस्त 2025 (यूटीएन)। “हर घर तिरंगा” अभियान के तृतीय चरण में आयोजित त्रि दिवसीय तिरंगा महोत्सव का शुभारंभ सांसद डॉ राजकुमार सागवान व जिलाधिकारी अस्मिता लाल द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर संयुक्त रूप से किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। सांसद एवं जिलाधिकारी ने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति एवं लाभार्थियों को हो रहे लाभ की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीतों एवं लोक कला ने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया जिस पर सासंद ने छात्र छात्राओं के कार्यक्रम की प्रशंसा की जिलाधिकारी ने कहा कि “हर घर तिरंगा” अभियान न केवल राष्ट्रध्वज के सम्मान का प्रतीक है, बल्कि यह देश की एकता, अखंडता व जनभागीदारी को सशक्त बनाने का भी माध्यम है।
सांसद डॉ सागवान ने सभी नागरिकों से अपील की कि ,वे 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा अवश्य फहराएँ और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को स्मरण करें।इस अवसर पर सीडीओ नीरज कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी अरुण अत्री सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्राएँ एवं नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |