खेकड़ा,07 अगस्त 2025 (यूटीएन)। नगर पालिका परिषद् के तत्वाधान में बंधन स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को अर्वाचीन इंटर कालेज में रचनात्मक व प्रेरणादायक गतिविधि आयोजित की गई। स्वच्छ सारथी क्लब से जुड़े बच्चों ने रीसायकल सामग्री का उपयोग कर तिरंगा थीम पर आधारित सुंदर राखियाँ तैयार कर पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को बांधी।कार्यक्रम का शुभारम्भ ईओ हरिलाल पटेल ने फीता काटकर किया।
अभिनव पहल के अंतर्गत बच्चों ने तैयार की गई राखियाँ स्थानीय पुलिसकर्मियों और सफाईकर्मियों को बांधकर उन्हें सम्मानित किया। ईओ ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता, देशभक्ति और पर्यावरण संरक्षण जैसे मूल्यों को प्रोत्साहित करना है। बच्चों ने एक सकारात्मक सामाजिक संदेश दिया है। कार्यक्रम में पुलिस चौकी प्रभारी विक्रांत चहल, प्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा, उमेश शर्मा नगर पालिका के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |