बागपत,05 अगस्त 2025 (यूटीएन)। प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता को अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत 56,000 से ज्यादा मोतियाबिंद के लेंस युक्त निशुल्क ऑपरेशन कराने पर आध्यात्मिक गुरु आचार्य सत्य प्रकाश जी द्वारा अपने शिष्य वीरेंद्र त्यागी एवं सोमेश जी के माध्यम से नोटों की माला एवं मिठाइयां आशीर्वाद स्वरुप भिजवाई।
वहीं गुरु जी का आशीर्वाद पाकर अभिमन्यु गुप्ता ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि, मैं सौभाग्यशाली हूं, क्योंकि शुभ कर्मों के फलस्वरूप गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है मैं गुरु जी के चरणों में अभिवादन करते हुए नमन करता हूं ।
दूसरी ओर अभिमन्यु गुप्ता को गुरु जी का आशीर्वाद मिलने पर पंकज गुप्ता दीपक गोयल विभोर जिंदल अंकित जिंदल डॉ रामलाल डॉ योगेश चौधरी श्रीपाल वर्मा डॉ मयंक गोयल ने हर्ष व्यक्त करते हुए गुरु जी का धन्यवाद किया।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |