खेकड़ा, 02 दिसंबर 2023 (यूटीएन)। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक व नौनिहाल ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे। इसके लिए टेबलेट वितरण कर तैयारियां शुरू की गई हैं। वहीं प्राथमिक शिक्षक संघ ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पर शिक्षकों ने धरना दिया तथा नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सोंपा। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक, नौनिहाल व कर्मचारी अपने-अपने रजिस्टर पर हाजिरी लगाते हैं। अब इस व्यवस्था में परिवर्तन किया जा रहा है। अब स्कूल की व्यवस्था हाईटेक की जा रही है। इसके लिए विद्यालयों में शिक्षकों के लिए टेबलेट आ चुके हैं। विभाग ने निर्देश दिए हैं कि ,आगे चल कर इन्हीं टेबलेट से शिक्षकों व बच्चों समय से विद्यालय पहुंच कर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
हालांकि अभी प्रदेश के सात जिलों में ही इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है। बागपत जिले में अभी ऑनलाइन हाजिरी की प्रक्रिया नहीं शुरू की गई है। मगर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र पर धरना प्रदर्शन किया गया। सीएम के नाम ज्ञापन पत्र सोंपा गया। इस दौरान संगठन की ब्लाक अध्यक्ष भावना शर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष रूपेश चौधरी, साधना कुमारी, अनिता कुमारी, अनिल यादव, नेहा जैन, संदीप जैन, आरती, रश्मि, निर्मला, ब्रजराज, पारूल, नूतन, अलका, निशा, रेखा, पूनम, अनुपमा, रूबी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल रहे।
ऑनलाइन हाजिरी का आदेश व्यावहारिक नहीं……………
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ की खेकड़ा ब्लाक संयोजक भावना शर्मा ने कहा कि, शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी आदेश उचित नहीं है। कहा गया है कि, हर हाल में शिक्षक नौ बजे से पहले विद्यालय पहुंचे और नौ बजे ऑनलाइन हाजिरी देंगे। यदि कोई लेट हो गया। तो उसे अनुपस्थित माना जाएगा। तमाम विद्यालय ग्रामीण इलाके में है। जहां आने जाने में परेशानी होती, रास्ते में जाम की समस्या भी रहती है। हमारी समस्याएं सुनी जाएं। टेबलेट तो दिए हैं, न तो सिम उपलब्ध कराया गया है न प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा शिक्षकों की तमाम अन्य समस्याएं लंबित पड़ी हुई हैं। जब तक इन समस्याओं का निस्तारण नहीं किया जाता, तब तक इस आदेश को निरस्त किया जाए।
स्टेट ब्यूरो,( डॉ योगेश कौशिक ) |